प्रिय सिनेमाप्रेमी दोस्तों,
चौथे गोरखपुर फ़िल्म उत्सव में आपका स्वागत है। जल्द ही हम आपको उत्सव का शिड्यूल देंगे, तब तक गोरखपुर आने वाली ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करवाएं और पांच फरवरी की शाम को हमारे साथ अरुंधती रॉय का वक्तव्य और गिरीश कसरावल्ली की फ़िल्म 'गुलाबी टॉकीज़' का आनंद लें। पांच से आठ फ़रवरी 2009 तक गोरखपुर में होने वाले इस सालाना जलसे में आपका तहे दिल से स्वागत है। इस पोस्ट को ही निमंत्रण समझें।
संजय जोशी
संयोजक,
चौथा गोरखपुर फिल्म उत्सव
09811577426,
मनोज सिंह
संयोजक, एक्सप्रेशन-गोरखपुर फ़िल्म सोसायटी
09415282206