प्रिय मित्रों,
पिछले दिनों उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण जान माल का बहुत नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए हमने अपना फ़िल्म उत्सव एक महीने टालकर अब 29 से 31 अकतूबर करने का निश्चय किया है। जल्द ही इस ब्लॉग पर फ़िल्म फेस्टिवल का पूरा शिड्यूल प्रकाशित किया जाएगा। इच्छुक सिने प्रेमी दर्शकों से अनुरोध है कि नैनीताल पहुंचकर प्रतिरोध के सिनेमा अभियान को सफल बनाएँ। इस समय नैनीताल में टूरिस्टों का खासा जमावड़ा रहता है इसलिए अपने रहने का इंतज़ाम एडवांस में कर लें।
शुभकामनाओं सहित,
ज़हूर आलम
संयोजक, दूसरा नैनीताल फ़िल्म फेस्टिवल
09412983164
yugmanch.nainital@gmail.com
संजय जोशी
निदेशक, दूसरा नैनीताल फ़िल्म फेस्टिवल
09811577426
thegroup.jsm@gmail.com
फ़िल्मों में बिखरी प्रतिरोध की चेतना को प्रतिरोध की कारगर शक्ति बनाने का सांस्कृतिक अभियान
Wednesday, September 29, 2010
Monday, September 20, 2010
दूसरा नैनीताल फिल्म फेस्टिवल भारी वर्षा के कारण sthagit
प्रतिरोध का सिनेमा दूसरा नैनीताल फिल्म उत्सव स्थगित
नैनीताल : पिछले एक पखवाड़े से उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण हुए जान-माल के नुकसान के चलते नैनीताल में 24 सितंबर से होने वाले दूसरे नैनीताल फिल्म फेस्टिवल को अगली घोषणा तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जहूर आलम, अध्यक्ष युगमंच और संजय जोशी, संयोजक, द ग्रुप, जन संस्कृति मंच ने बताया कि उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इस कारण २४ सितम्बर से २६ सितम्बर तक होने वाले दूसरे नैनीताल फिल्म फेस्टिवल को अगली घोषणा तक के लिए स्थगित स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी .
युगमंच और द ग्रुप, जन संस्कृति मंच इस त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है.
ज़हूर आलम
अध्यक्ष, युगमंच, नैनीताल
09412983164
संजय जोशी
संयोजक, द ग्रुप, जन संस्कृति मंच
0981577426
नैनीताल : पिछले एक पखवाड़े से उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण हुए जान-माल के नुकसान के चलते नैनीताल में 24 सितंबर से होने वाले दूसरे नैनीताल फिल्म फेस्टिवल को अगली घोषणा तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जहूर आलम, अध्यक्ष युगमंच और संजय जोशी, संयोजक, द ग्रुप, जन संस्कृति मंच ने बताया कि उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इस कारण २४ सितम्बर से २६ सितम्बर तक होने वाले दूसरे नैनीताल फिल्म फेस्टिवल को अगली घोषणा तक के लिए स्थगित स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी .
युगमंच और द ग्रुप, जन संस्कृति मंच इस त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है.
ज़हूर आलम
अध्यक्ष, युगमंच, नैनीताल
09412983164
संजय जोशी
संयोजक, द ग्रुप, जन संस्कृति मंच
0981577426
Subscribe to:
Posts (Atom)