Wednesday, August 6, 2008

एम. एस. सथ्यू पर बनने वाली फ़िल्म के सम्पादन के लिये मदद की अपील

प्रिय सिनेमा प्रेमी मित्रों,
तीसरे गोरखपुर फ़िल्म उत्सव के दौरान फ़रवरी २००८ के चौथे हफ़्ते में हमने प्रमुख भारतीय फ़िल्मकार एम. एस. सथ्यू से लम्बी बातचीत की थी. इस बातचीत में प्रमुख हिन्दी कवि मंगलेश डबराल, वीरेन डंगवाल, कथाकार योगेन्द्र आहूजा, समकालीन जनमत के प्रधान सम्पादक रामजी राय, युवा पत्रकार भाषा सिंह आदि शामिल थे. यह बातचीत लगभग तीन घंटे चली. इस दौरान उन्हौंने अपने जीवन और कर्म के विविध पहलुओं पर खुलकर बातें करीं. पूरी बातचीत वीडिओ के मिनी डीवी फ़ौरमैट पर रिकार्ड की गई है.
मित्रों हम इस दुर्लभ बातचीत को संजोकर रखने के साथ- साथ आपको भी इसे उपलब्ध कराना चाहतें हैं. इस बातचीत के सम्पादन में लगभग २०,००० रुपयों की ज़रुरत है. हमें उम्मीद है कि जिस उत्साह से आप गोरखपुर फ़िल्म उत्सव को सफल बनातें हैं उसी उत्साह से यह ज़रुरी काम भी पूरा करवायेंगे. आप अपना सहयोग सीधे गोरखपुर फ़िल्म सोसाइटी - एक्सप्रेशन के खाते में जमा कर सकते हैं.
हमारा पता है------
Manoj Singh
Convener, Expression
MIG 71, Rapti Nagar Phase I
Gorakhpur, Uttar Pradesh- 27300३
एक्सप्रेशन का account no. है 558802010007442
बैंक- Union Bank of India
ब्रांच- 26 Battalion PAC, Bichia, Gorakhpur
इस बाबत अधिक जानकारी के लिये 09811577426 (sanjay joshi) और 09415282206 (manoj singh) पर संपर्क करें.

आभार के साथ,

संजय जोशी
संयोजक, फ़िल्म समूह, जन संस्कृति मंच

3 comments:

slashData said...

Hi,

I am looking for the video of M.S.Sathyu and also Gorakh Pandey's CD.

Can you give me the contact email address etc.

thanks.

vijay rao

Anonymous said...

subh kamnaa aap lo0go ko

Anonymous said...

सुभ कामना