
प्रो.राम कॄष्ण मणि त्रिपाठी पहले फ़ेस्टिवल को सम्बोधित करते हुए
फ़रवरी २००८ आते-आते गोरखपुर एक बार फिर चर्चा में आ जायेगा. तैयारियां ज़ोरॊ पर हैं.
९ सितंबर को तीसरे गोरखपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल की आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में तय किया गया कि इस बार गोरखपुर में होने वाला यह फ़िल्मोत्सव २३-२४-२५-२६ फ़रवरी २००८ को किया जाय.
आप को मालूम है कि प्रतिरोध का सिनेमा शीर्षक से पिछले दो फ़िल्मोत्सव बहुत सराहे गये हैं.
उत्तर प्रदेश के इस भाग में एक सरगर्म सांस्कृतिक माहौल है.
थोड़ा इंतज़ार करें... हम जल्द ही आपके पास हाज़िर होंगे...