उद्घाटन सत्र का एक आकर्षण विश्व सिनेमा में चर्चित फिल्मकारों के जीवन-रचना कर्म पर आधारित पुस्तक 'पहली किताब' का विमोचन भी था।
फ़िल्म उत्सव का विशाल बैनर। पूरे उत्सव के दौरान यह विशाल बैनर और परिसर में लगे कविता पोस्टर गोरखपुर के लोगों के भीतर कौतुहल जगाते रहे और उन्हें रुकने पर मजबूर करते रहे.
अपनी फ़िल्म 'एम.एस.टी.' के प्रदर्शन के बाद दर्शकों से मुखातिब निर्देशक गिब्बी जोबेल.
गिब्बी जोबेल की फ़िल्म 'एम्.एस.टी.' को समारोह में खूब सराहना मिली. यह फ़िल्म प्रदर्शन के बाद ब्राजील की वर्त्तमान स्थिति और राष्ट्रपति लूला के शासन काल पर दर्शकों के बीच चर्चा की शुरुआत का माध्यम बनी.
ब्रितानी निर्देशक गिब्बी जोबेल की ब्राजील के भूमि-सुधार आन्दोलन पर बनी फ़िल्म 'एम.एस.टी.' का एक दृश्य.
No comments:
Post a Comment